20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बेत्तिया में बाघ का कहर, चार बकरियों को बनाया शिकार, चरवाहा बाल-बाल बचा

Bihar News: बिहार के बेत्तिया ज़िला के अंतर्गत वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा रेंज के सूरजपुर की चार बकरियों को बाघ ने मारकर अपना निवाला बना लिया. सूरजपुर निवासी भगवान दहित ने बताया कि बुधवार को शाम में गांव से सटे पूरब उत्तर सरेह में बकरी चरा रहा था.

Bihar News: बिहार के बेत्तिया ज़िला के अंतर्गत वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहा रेंज के सूरजपुर की चार बकरियों को बाघ ने मारकर अपना निवाला बना लिया. सूरजपुर निवासी भगवान दहित ने बताया कि बुधवार को शाम में गांव से सटे पूरब उत्तर सरेह में बकरी चरा रहा था. इसी बीच में गन्ने के खेत से निकलकर बाघ अचानक झपटा. बाघ को देख  भगवान दहित किसी तरह भागकर अपना जान बचाया.  बाघ ने चार बकरियों को मार दिया और अपना निवाला बना लिया.

पीड़ित ने इस घटना की सूचना वां विभाग को दी

पीड़ित ने इस घटना कि सूचना वन विभाग को दी है. भगवान दहित का भतीजा तुलसी दहित ने बताया कि शुक्रवार को जब वह गांव के बगल में अवस्थित एक पइन में मछली मार रहा था, इसी दौरान गन्ने के खेत से निकल कर बाघ उस पर अचानक गुर्राया. बाघ को गुर्राते हुए देख वह आहिस्ता आहिस्ता पीछे हटने लगा.  झाड़ियां का सहारा लेकर भागकर गांव में घुस गया. तुलसी दहित बाघ का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. 

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर RPF का बड़ा ऑपरेशन, दो मानव तस्कर गिरफ्तार

वां विभाग ने इस घटना पर क्या कहा

फॉरेस्टर रूप सिन्हा ने बताया कि बकरियों को बाघ के मारने की खबर मिली है. इस घटना की खबर मिलते ही टाइगर टेकरों ने उस बाघ की पहचान की है. मादा बाघ अपने शिकार की तलाश में जंगल से बाहर निकल गयी है.उस बाघ का शिकार होने से बाल बाल बचा चरवाहा। वन विभाग ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर में पीड़ित परिवार को मुआवजा दे दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें