23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम, गंडक नदी का कटाव रोधी कार्य नहीं हुआ तो करूंगा अनशन

Bihar News: बिहार में बेतिया के लौरिया विधायक विनय बिहारी ने कहा कि बुधवार तक योगापट्टी प्रखंड के जलरपुर व मंगलपुर में गंडक नदी के कटाव रोधी कार्य नहीं हुआ, तो अगले दिन यानी गुरुवार से समाहरणालय पर आमरण अनशन पर बैठूंगा.

Bihar News: बिहार में बेतिया के लौरिया विधायक विनय बिहारी ने कहा कि बुधवार तक योगापट्टी प्रखंड के जलरपुर व मंगलपुर में गंडक नदी के कटाव रोधी कार्य नहीं हुआ, तो अगले दिन यानी गुरुवार से समाहरणालय पर आमरण अनशन पर बैठूंगा. विधायक गंडक की त्रासदी को लेकर छह वर्ष में 25 बार से ज्यादा जल सासाधन विभाग के मंत्री, सचिव व विभाग के कार्यपालक अभयियंताओं को पत्र लिख चुके हैं.

विधायक ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि गंडक की त्रासदी को लेकर छह वर्ष में 25 बार से ज्यादा जल सासाधन विभाग के मंत्री, सचिव व विभाग के कार्यपालक अभयियंताओं को पत्र लिख चूका हूं. पत्र लिखने के बाद जल सासाधन विभाग के अधिकारी मौके पर तो पहुंचते हैं, 10 से 15 करोड़ की लागत से बांध बंधवाने का आश्वासन दिया जाता है. कटाव रोधी के नाम पर कुछ बोरी डालते हैं और कितनी राशि उठाते हैं भगवान ही जाने.

Also Read: घर बैठे अपने जमीन का खतियान निकालें, जाने कैसे करें आवेदन

समस्या जस की तस बनी रहती है

समस्या जश की तश बनी रहती है. विधायक ने कहा कि भले ही मेरी सरकार है. अगर जन मानस की समस्या है, तो अपनी जनता के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर योगापट्टी प्रखंड के दियारा क्षेत्र के पंचायतों के मुखिया, सरपंच व ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को विभागीय मंत्री से मिला चूका हूं. लेकिन गंडक की त्रासदी से बचाने के लिए अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिसके कारण प्रति वर्ष सैकड़ों परिवारों को विस्थापन की मार झेलनी पड़ती है. इसलिए बाध्य होकर मुझे आमरण अनशन पर बैठना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें