10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बेतिया में तालाब के पास मिला नाबालिग का शव, परिवार में मचा कोहराम

Bihar News: बिहार में बेतिया के बगहा पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बथुवारिय थाना क्षेत्र के नवगवा पोखरा के समीप संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने एक 8 वर्षीय बच्चें के शव को बरामद कर पोस्मार्टम को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.

Bihar News: बिहार में बेतिया के बगहा पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बथुवारिय थाना क्षेत्र के नवगवा पोखरा के समीप संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने एक 8 वर्षीय बच्चें के शव को बरामद कर पोस्मार्टम को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. नाबालिग के मौत से क्षेत्र में शनसानी का माहौल कायम हो गया है. वही पुलिस घटना को लेकर गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं.

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

बथुवारिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि मृत नाबालिग किशोर की पहचान नवगावा बथुवारिया गांव निवासी मनीब आलम के 8 वर्षीय पुत्र ओशिर आलम के रुप में हुई है . वही मृत किशोर के बड़े पापा जुल्फान आलम ने बताया कि शनिवार के शाम गांव के लगभग चार से पांच बच्चो के साथ खेलने के लिए गया हुआ था लेकिन जब देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा. उसके बाद हम सभी परिवार के लोग आस पास के गांव में खोज बिन करने लगे.

इसी क्रम में नवगांवा गांव स्थित पोखर के समीप संदेहास्पद स्थिति में ओशिर आलम का मृत शव पड़ा हुआ था. जिसको देख शोर गुल के बाद आस पड़ोस से लोग पहुंच गए और लोगो ने घटना की सूचना बथुवारिया थाना पुलिस को दी.

पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा

सूचना मिलते ही बथुवारिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार पुलिस पदाधिकारियों ब पुलिस बलो के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. वही थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत किशोर की तलाब में डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है फिर भी पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के साथ मामला का खुलासा हो पाएगा.

Also Read: अब सस्ते रेट में निकलवा सकते हैं खतियान की कॉपी, जाने सर्विस रेट

पुलिस जांच में जुटी

वही पुलिस मौत से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं. वही परिजनों ने हत्या का आकांक्षा जाता है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं है .हालाकि मृत किशोर तीन भाई में सबसे छोटा था जबकि पिता परिवार के रोजी रोटी के लिए गुजरात मजदूरी करने गया है .

रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें