Bihar News: बगहा ओवरब्रिज निर्माण अधूरा, जनता को झेलनी पड़ रही है मुश्किलें

Bihar News: बिहार के बेत्तिया में बगहा शहर के रेलवे ढाला बगहा दो पर निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज पर गार्डर लॉन्चिंग का कार्य तय समय सीमा के बावजूद पूरा नहीं हो सका है.

By Anshuman Parashar | November 23, 2024 4:25 PM

Bihar News: बिहार के बेत्तिया में बगहा शहर के रेलवे ढाला बगहा दो पर निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज पर गार्डर लॉन्चिंग का कार्य तय समय सीमा के बावजूद पूरा नहीं हो सका है. अनुमंडल प्रशासन ने निर्माण एजेंसी को 17 नवंबर से 23 नवंबर तक का समय दिया था, लेकिन अब तक केवल दो पिलरों पर काम पूरा हो पाया है, जबकि तीन पिलरों का कार्य बाकी है.

कार्य अधूरा, सड़क बंद, जनता पर असर

निर्माण कार्य के दौरान मुख्य सड़क को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक डायवर्ट कर दिया गया था, जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद एजेंसी द्वारा काम पूरा नहीं किया जा सका. अब एजेंसी ने प्रशासन से 3 दिसंबर तक का समय मांगा है, जबकि एनएच कनीय अभियंता कैलाश कुमार के अनुसार, यह समय भी पर्याप्त नहीं होगा.

धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य और बार-बार सड़क बंद करने की मांग से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. अनुमंडल प्रशासन से निर्माण एजेंसी ने अब 28 दिसंबर तक की अनुमति मांगी है.

अधूरी व्यवस्थाओं से लोगों में रोष

गार्डर लॉन्चिंग के काम में देरी और प्रशासनिक असफलता से लोगों को न केवल आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि इस अव्यवस्था के प्रति रोष भी बढ़ रहा है. जनता का कहना है कि बार-बार सड़क बंद करने से उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन ने अभी तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में आंखों का वायरल संक्रमण बढ़ा, जानें बचाव के उपाय

अगले कदम पर टिकी निगाहें

निर्माण कार्य कब पूरा होगा, यह अभी साफ नहीं है. प्रशासन और एजेंसी की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर स्थानीय लोगों की नजर है, लेकिन उनकी नाराजगी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है.

Next Article

Exit mobile version