Bihar News: बेत्तिया में फर्जी उत्पाद अधिकारी की खुली पोल, अवैध वसूली के आरोप में एक गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के बेत्तिया जिले के दक्षिण तेल्हुआ गांव में एक नकली उत्पाद अधिकारी बनकर अवैध वसूली कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Bihar News: बिहार के बेत्तिया जिले के दक्षिण तेल्हुआ गांव में एक नकली उत्पाद अधिकारी बनकर अवैध वसूली कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छौराहां गांव का निवासी है. पुलिस ने मौके से आरोपी की बोलेरो गाड़ी, नकली नेम प्लेट और हथकड़ी बरामद की है.
नकली अधिकारी बनकर कर रहे थे अवैध वसूली
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 31 अक्तूबर की रात करीब साढ़े दस बजे सुनील अपने पांच साथियों के साथ बोलेरो में सवार होकर सुधीर कुमार के घर पहुंचा. उन्होंने खुद को उत्पाद विभाग का अधिकारी बताते हुए सुधीर से 50 हजार रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी. सुधीर के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे, जिन्हें देख पांच आरोपी फरार हो गए. ग्रामीणों ने बोलेरो चालक सुनील को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़े: छठ पूजा के लिए बिहार की इन ट्रेनों में पाएं कंफर्म टिकट, जल्दी करें बुकिंग
ग्रामीणों की मदद से एक अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पूछताछ में सुनील ने खुलासा किया कि यह गिरोह फर्जी अधिकारी बनकर इलाके में अवैध वसूली कर रहा था. पुलिस फरार आरोपियों की पहचान के लिए जांच में जुटी हुई है. सुधीर कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.