Loading election data...

Bihar News: बेतिया में घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, परिवार ने दूसरे कमरे में छिपकर बचायी जान

Bihar News: बिहार के बेतिया में कालीबाग थाना के छावनी आमना मस्जिद के सामने एक घर पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी. घटना शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे की है. इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग से पूरे मुहल्ले में सनसनी फैल गई.

By Anshuman Parashar | August 30, 2024 7:08 PM

Bihar News: बिहार के बेतिया में कालीबाग थाना के छावनी आमना मस्जिद के सामने एक घर पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी. घटना शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे की है. इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग से पूरे मुहल्ले में सनसनी फैल गई. इस घटना के दौरान घर में मौजूद एक महिला व उनकी चार बेटियों ने दूसरे कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई. फिलहाल पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. घर पर सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं.

डीएसपी ने बताया

मुख्यालय डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि तुल्ला मियां के घर पर अपराधियों ने गोलियां चलायी है. घटना स्थल से चार खोखा व एक पिलेट बरामद हुआ है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है. शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घर पर अंधाधुन फायरिंग

इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 11.30 बजे के करीब एक बाइक पर सवार दो अपराधी हनुमान मंदिर वाले रास्ते से पासी टोला होते हुए आमना मस्जिद के गेट पर पहुंचे. मस्जिद के ठीक सामने रोड़ के दूसरे हिस्से में मौजूद घर के खिड़की पर पिस्तौल से फायरिंग करने लगे. घर में मौजूद महिला व उनकी बेटियां जान बचाने के लिए दूसरे कमरे में भाग गयी. फायरिंग करने के बाद अपराधी मनुआपुल जाने वाली सड़क के रास्ते फरार हो गए.

Also Read: औरंगाबाद में अवैध अस्पताल सील, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई मची खलबली

घटना स्थल से खोखा व पिलेट को जब्त

घटना की सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह, कालीबाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार बालेन्दू, मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटना स्थल पर गिरे खोखा व पिलेट को जब्त किया.

Next Article

Exit mobile version