Bihar News: बगहा. बेतिया के रामनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को सभी पूजा पंडालों में देवी दुर्गा की डोली यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. डोली यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवी का जयघोष करते रहे. सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मौके पर पुलिस खड़ी रही. शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन निकाली गयी डोली यात्रा में सभी जगह गाजे-बाजे बजते रहे. नतीजतन पूरा क्षेत्र ही जय माता दी के जयघोष से गूंज गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा स्वरुप बच्चियों की झांकी निकाली गयी.
श्रद्धालुओं की मची रही होड़
देवी की डोली को कहार बनने को लेकर श्रद्धालुओं की होड़ मची रही. आने के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता का पट (आंख) खुल गया. जिसके बाद माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पट के खुलते ही पूजा अर्चना आरंभ हो गयी. सभी पंडालों में माता के दर्शन करने लोग उमड़ पड़े. देर रात तक पंडाल में लोग माता के दर्शन करने और आशीर्वाद के पहुंचने लगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में लगातार गश्ती की जा रही है. साथ ही सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारी, चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च
बक्सर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया. नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार के नेतृत्व में दुर्गापूजा को लेकर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में दशहरा मनाने का संदेश दिया गया. स्थानीय थाना परिसर से निकल डुमरांव-बिक्रमगंज पथ होते हुए पूरे नावानगर में मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में थाने के महिला व पुरुष अधिकारी शामिल हुए.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने लोगों से भयमुक्त माहौल में तथा आपसी सौहार्द के वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. साथ ही पूजा समिति के सदस्यों से गाइडलाइन का पालन करने की नसीहत दी और कहा कि पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाना है. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. मेले में उपद्रव मचाने वाले असामाजिक व शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.