28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बगहा में छीनतई की घटना पर भड़के विधायक जी, पहुंच गए एसपी से मिलने, फिर…

Bihar News: बिहार में बेत्तिया के बगहा में बढ़ते लूट अपराध अफसरशाही गरीब मजबूनो की शोषण घटना क़ो लेकर सिकटा विधान सभा के माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

Bihar News: बिहार में बेत्तिया के बगहा में बढ़ते लूट अपराध अफसरशाही गरीब मजबूनो की शोषण घटना क़ो लेकर सिकटा विधान सभा के माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सोमवार को बगहा पहुंचे महागठबंधन के सिकटा विधायक ने कहा है कि बिहार में बीजेपी औऱ जेडीयू की डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में अराजकता का माहौल है तभी तो लगातार अपराध की घटनाएं हो रहीं हैं.

विधायक जी ने पुलिस पर लगाया आरोप

वहीं नालंदा, मसोढ़ी औऱ धनंरुआ के अलावा बगहा में भी मॉब लिंचिंग जैसी घटना क़ो अपराधी अंजाम दें रहें हैं औऱ पुलिस तमाशबीन बनी हुई है. दरअसल बगहा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 मस्तान टोला निवासी दम्पति इमरान औऱ हसीना अजमेर से मजदूरी क़र बीते 16 सितम्बर क़ो अपने घर लौट रहें थे. इसी दौरान पति पत्नी के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट क़र छीनतई की जिसको लेकर पुलिस की ओर से मामले में गंभीरता नहीं दिखाई गईं.

विधायक ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

आरोप है की मॉब लिंचिंग की इस घटना में पुलिस ने पीड़ितों से बयान बदलवा दिया है औऱ केस में जिस धारा के तहत कार्रवाई होनी चाहिए वह नहीं हुई है . लिहाजा माले विधायक ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किये हैं औऱ बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ से मिलकर पीड़ित परिवार क़ो जांच कर इंसाफ़ दिलाने की बात कही है .

रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें