14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कुख्यात अपराधी पीनू डॉन ने किया सरेंडर, अपहरण मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में बुधवार शाम कुख्यात अपराधी पीनू डॉन ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में बुधवार शाम कुख्यात अपराधी पीनू डॉन ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. यह घटना तब हुई जब पीनू डॉन पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. कोर्ट परिसर में उसकी पेशी के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जो इस बात को दर्शाता है कि पीनू डॉन को लेकर प्रशासन की गंभीरता कितनी बढ़ गई थी.

बेतिया के कुख्यात अपराधी पीनू डॉन ने किया सरेंडर

पीनू डॉन के खिलाफ बेतिया के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अपहरण, रंगदारी, और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं. इसके अलावा, पीनू डॉन के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था, और पिछले कुछ दिनों से वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.

शिवपुजन महतो का अपहरण और जमीन लिखवाने का मामला

हाल ही में, पीनू डॉन पर आरोप लगा था कि उसने बेतिया के शिवपुजन महतो का अपहरण कर उन्हें जमीन पर दस्तखत करने के लिए मजबूर किया था. यह घटना उस समय सुर्खियों में आई थी, जब इसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में देखा गया कि पीनू डॉन के गुर्गों ने पिस्टल के नोक पर शिवपुजन महतो को बेतिया के पुष्पांजलि होटल में लाकर जमीन के कागजात पर जबरन दस्तखत कराए थे. इस घटना के बाद पूरे राज्य में सनसनी फैल गई, और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर साझा किया, जिससे पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया था.

ये भी पढ़े: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री से 30 लाख मांगने वाला गिरफ्तार, यूपी से दबोचा गया

इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी थी. इसके परिणामस्वरूप पीनू डॉन को कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा. अब जबकि पीनू डॉन पुलिस की गिरफ्त में है, यह देखना बाकी है कि उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई क्या होगी, और क्या इस मामले के अन्य दोषियों के खिलाफ भी पुलिस कुछ ठोस कदम उठाएगी. बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस की ओर से यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो यह साबित करता है कि सरकार और प्रशासन अपराधियों के खिलाफ गंभीर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें