Bihar News: बेतिया के सिकरहना नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत, स्नान के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा

Bihar News: बेतिया में सिकरहना नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. यह हादसा नहाने के दौरान हुआ है. घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना वार्ड नंबर-2 की बताई जा रही है.

By Abhinandan Pandey | September 9, 2024 1:16 PM
an image

Bihar News: बेतिया में सिकरहना नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. यह हादसा नहाने के दौरान हुआ है. घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना वार्ड नंबर-2 की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर सोमवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मझौलिया थाना के थानाध्यक्ष अमरकांत ने बताया कि मृतक कि पहचान मझौलिया के हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना वार्ड नंबर 2 निवासी बृज किशोर पंडित के 10 वर्षीय बेटे सत्यम कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मामले में परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी.

पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा बालक

परिजनों का कहना है कि सत्यम कुमार रविवार देर शाम गांव के बच्चों के साथ नदी किनारे गया हुआ था. जहां नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया. उसके बाद नदी किनारे मौजूद बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद देर रात नदी से शव को बरामद किया.

Also Read: आरा में बदमाशों ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी…

बालक की मौत पर परिजनों में मचा कोहराम

बता दें कि सोमवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाई और एक बहन था. बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

 ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ी कार्रवाई, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR

Exit mobile version