Bihar News: PHC के वरिष्ठ चिकित्सक बिना सूचना छुट्टी पर, बेतिया DM का सख्त रुख

Bihar News: बिहार के बेत्तिया में बगहा महापर्व छठ पूजा को देखते हुए बेतिया के DM दिनेश कुमार राय द्वारा सभी पदाधिकारियों अधिकारियों समेत कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दिया गया है ऐसे परिस्थिति में शहरी पीएचसी (PHC) बगहा दो में सेवा दे रहे चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र कुमार पर बगैर सुचना PHC से गैरहाजिर रहने का आरोप लगा है .

By Anshuman Parashar | November 5, 2024 4:47 PM
an image

Bihar News: बिहार के बेत्तिया में बगहा महापर्व छठ पूजा को देखते हुए बेतिया के DM दिनेश कुमार राय द्वारा सभी पदाधिकारियों अधिकारियों समेत कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दिया गया है ऐसे परिस्थिति में शहरी पीएचसी (PHC) बगहा दो में सेवा दे रहे चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र कुमार पर बगैर सुचना PHC से गैरहाजिर रहने का आरोप लगा है . अस्पताल में मरीजों का चिकित्सीय कार्य प्रभावित नहीं हो जिसको लेकर उनके अनुपस्थिति में रामपुर स्थित एचडब्ल्यूसी के चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार को फिलहाल शहरी PHC में सेवा देने के लिए प्रतिनियुक्ति की गई है जिनके द्वारा सेवा दिया जा रहा है .

PHC में इलाज के लिए चिकित्सक नहीं मौजूद

जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड बगहा दो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज के द्वारा इसकी सुचना SDM बगहा तथा CS बेतिया को दे दी गई है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि मंगलवार को शहरी PHC में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सुचना प्राप्त हुआ कि चिकित्सक नहीं आये है जबकि मरीजों की कतार लगी हुई है सुचना मिलते ही गंभीरता से लेते हुए अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों की इलाज किया .

इलाज के लिए दूसरे चिकित्सक को बुलाया गया

साथ ही अस्पताल में चिकित्सीय कार्य प्रभावित नहीं हो जिसको लेकर रामपुर एचडब्ल्यूसी से डॉ. जितेंद्र कुमार को बुलाया गया. जिनके द्वारा पूरे दिन शहरी PHC में मरिजों की इलाज की प्रक्रिया जारी रही है. वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इसकी सुचना मौखिक रुप से अनुमंडल पदाधिकारी महोदय तथा सीएस महोदय को दी गई है.वही इस बाबत चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र कुमार से उनके दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहरी PHC का मैं प्रभारी हूं तथा डॉ. राजेश सिंह स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड के प्रभारी हैं वे हमारे प्रभारी नहीं हैं . मै अपनी छुट्टी का पत्र सीएस के नाम लिखकर आया हूं .

Exit mobile version