Bihar News: बेतिया में भालू का आतंक, शौच गए युवक पर किया हमला
Bihar News: बिहार में पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वनवर्ती गांवों में रहने वाले ग्रामीण लगातार हो रहे वन्यजीवों की चहलकदमी और उनके हमले से भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं.
Bihar News: बिहार में पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वनवर्ती गांवों में रहने वाले ग्रामीण लगातार हो रहे वन्यजीवों की चहलकदमी और उनके हमले से भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. इसी क्रम में बुधवार की रात करीब 9 बजे गोनौली वन क्षेत्र के गोनौली गांव में बहादुर राव खाना खाने के बाद लघुशंका के लिए बाहर निकले. तभी एक भालू जो अपने दो शावकों के साथ था उसने बहादुर राव पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
वां विभग को इसकी सूचना दी गई
इस हमले के बाद पीड़ित के चिल्लाने पर लोग शोर मचाने लगे. तब भालू शावकों के साथ खेतों की ओर भाग निकला. आनन-फानन में परिजनों द्वारा उपचार के लिए पीड़ित को हरनाटांड़ पीएचसी ले जाया गया. जबकि वार्ड नंबर 9 की वार्ड सदस्य अंजू देवी और वार्ड प्रतिनिधि संजय साह द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी.
पिछले महीने भी भालू ने किया था हमला
इधर इस हमले से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ज्ञात हो कि 4 अगस्त को भी गोनौली गांव निवासी धनवंती देवी (40 वर्ष) अपने घर के पीछे धान की खेत में निराई-गुड़ाई (सोहनी) कर रही थी. तभी वन क्षेत्र से निकल कर एक भालू उन पर हमला कर दिया था. जिसमें उक्त महिला भी बुरी तरह से जख्मी हो गयी थी. बता दें कि वन्यजीव कभी भी, कहीं भी दिन हो या रात हो विचरण करते रहते है. कभी कभी यह ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें जख्मी भी करते रहते हैं.
Also Read: बिहार के शिक्षा मंत्री का एलान, जाने कब आएगी ट्रांसफर पॉलिसी
वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ने क्या कहा
इस बाबत पूछे जाने पर गोनौली वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर वन कर्मियों की टीम को भेजा गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र का सीमा खुली होने के कारण वन्यजीव रिहायशी क्षेत्र की ओर आ जाते हैं. लोग सजग और सतर्क रहे. उन्होंने बताया कि आवेदन करने पर अग्रेतर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी देखें: क्या होता है लैंड सर्वे, जाने सब कुछ