बिहार: दफ्तर में शराब पीकर मसाज करवाने वाले प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से किए गए सस्पेंड…

Bihar News: बिहार के बेतिया जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में शराब पीकर छात्रों से मसाज करवाने वाले प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है. मनीष जायसवाल पर कॉलेज को बार और मसाज पार्लर बनाने का आरोप छात्राओं द्वारा लगाया गया था.

By Abhinandan Pandey | August 23, 2024 1:47 PM

Bihar News: बिहार के बेतिया जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में शराब पीकर छात्रों से मसाज करवाने वाले प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है. मनीष जायसवाल पर कॉलेज को बार और मसाज पार्लर बनाने का आरोप छात्राओं द्वारा लगाया गया था. जो जांच में सही साबित हुआ था. जिसके फोटो और वीडियो भी काफी वायरल हुए थे.

बता दें कि कॉलेज की छात्राओं की शिकायत पर पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने इस घटना से स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से अवगत कराया. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: दानापुर के नासरीगंज घाट के समीप नाव से गिरकर गंगा की तेज धार में बहे शिक्षक, नाव से जा रहे थे स्कूल…

छात्राओं का क्या था आरोप ?

छात्राओं ने आरोप लगाई थी कि GNM प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मनीष जायसवाल कार्यालय में हीं शराब पीते हैं. इसके बाद वो शराब के नशे में मसाज करवाते हैं. छात्राओं का यह भी कहना था कि बेतिया के उच्च अधिकारी द्वारा प्रभारी को दोषी मानते हुए रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी थी. लेकिन आजतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. आज स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: छपरा में अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से दो लोगों की मौत, चार घायल… परिजनों में मचा कोहराम

छात्राओं ने लिखे थे सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

छात्राओं ने अपने संस्थान के प्रभारी प्राचार्य पर कई संगीन आरोप लगाए थे. यहां की छात्राओं ने कहा था कि हमलोग शराबी प्राचार्य की वजह से खौफ में रहते हैं. क्योंकि ये कभी भी शराब पीकर मसाज करने को बुलाते हैं और नहीं जाने पर धमकी देते हैं. बता दें कि इस शराबी प्रभारी प्राचार्य से निजात पाने के लिए छात्राओं ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तक को पत्र लिख दिया था.

कम पड़ गई रूस की सेना, संकट में पुतिन?

Next Article

Exit mobile version