17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बेतिया में पत्नी के सामने पति को खा गया बाघ, देखती रह गई बेबस पत्नी, बकरी चराने खेत गए थे दंपती

Bihar News: बेतिया में मंगलवार को एक बाघ ने जंगल से निकल कर एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पति-पत्नी चंवर में बकरी चराने गए हुए थे. मृतक की पहचान 50 वर्षीय इनरदेव महतो के रूप में की गई है.

Bihar News: बेतिया में मंगलवार को एक बाघ ने जंगल से निकल कर एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पति-पत्नी चंवर में बकरी चराने गए हुए थे. मृतक की पहचान 50 वर्षीय इनरदेव महतो के रूप में की गई है. पत्नी कांति देवी के मुताबिक वे अपने पति के साथ बकरी चराने गांव से उत्तर दोहरम नदी के तरफ चंवर में गई थीं.

उसके बाद दोनों मेढ़ पर बैठे हुए थे. पत्नी की नजर बाघ पर पड़ी. बाघ गन्ने के खेत से निकलकर दंपती के तरफ आ रहा था, उन्होंने अपने पति को भागने को कहा, पति की उम्र अधिक होने के कारण वो भाग नहीं सके और बाघ ने उनपर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.

पत्नी ने बताया कि वे देखती रह गई, कुछ नहीं कर सकी. बाघ उनके पति को 500 मीटर दूर शीशम के पेड़ के पास ले गया और उनके पति को खा रहा था. जिसके बाद पत्नी कांति देगी भागकर गांव आई और ग्रामीणों से इस बात की जानकारी दी. यह घटना बेतिया के सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरीया गांव की बताई जा रही है.

घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग डरे सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इनरदेव महतो की पत्नी की सूचना पर हमलोग खेत में पहुंचे तो देखे कि बाघ बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें 500 मीटर दूर ले जाकर खा रहा था. हालांकि, ग्रामीणों के हो हाला करने पर उसे छोड़ बाघ गन्ने के खेत में भाग गया.

Also Read: बिहार में गंगा ने धरा रौद्र रूप, पटना में 76 स्कूल बंद, सात पंचायत के दर्जनों गांव डूबे

मृतक के परिजनों को मिलेगा दस लाख मुआवजा

डीएफओ प्रदुमन गौरव ने का कहना है कि बाघ के हमले में मरने वाले इनरदेव महतो के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग उनके परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि दो जंगलों के बीच में खुला सरेह है. जहां इंद्रदेव और उनकी पत्नी बकरी चरा रहे थे. इसी बीच खेत में छिपे बाघ उन पर हमला बोल दिया. जिससे उनकी मौत हो गई है.

बाघ को ट्रैक कर रहे वन विभाग के अधिकारी

वन विभाग के अधिकारी बाघ को ट्रैक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर दोनों तरफ जंगल हैं. बाघ एक जंगल से दूसरे जंगल में नदी के किनारा पकड़ कर जाता है. लेकिन घना गन्ना के खेत होने के कारण बाघ गन्ने के खेत में चला गया था. उसके जंगल के तरफ जाने का वन विभाग के अधिकारी इंतजार कर रहे हैं. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

पेजर धमाकों से क्या Mosad ने लिया से Hezbullah से बदला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें