19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: बेतिया में दो छात्राओं का अपहरण, 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि नौ फरवरी को सेमिनार में भाग लेने गयी बीए पार्ट वन की छात्रा का अपहरण हो गया है.

बेतिया. शहर में अलग-अलग जगहों से दो छात्राओं का अपहरण कर लिया गया है. बानूछापर के एक गांव से आरएलएसवाई कॉलेज के सेमिनार में भाग लेने गयी बीए पार्ट वन की छात्रा व मुफस्सिल थाना के एक मोहल्ले से मंदिर के लिए निकली नौवीं की छात्रा का अपहरण कर लिया गया है. दोनों मामलों में परिजनों ने अलग-अलग एफआइआर दर्ज करायी है.


मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि नौवीं की छात्रा का अपहरण करने के मामले में चरगाहा के रहने वाले तीन लोगों अमन पटेल, अमित पटेल तथा ललन पटेल पर एफआइआर दर्ज की गयी है. आरोप है कि लड़की पूजा करने गयी तो तीनों आरोपियों ने  शादी या अनैतिक व्यापार कराने की नीयत से अपहरण कर लिया है. बानूछापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से नौ फरवरी को आरएलएसवाई कॉलेज के एक सेमिनार में भाग लेने गयी बीए पार्ट वन की छात्रा का अपहरण हो गया है. इस मामले में लड़की के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है.


उन्होंने बताया कि लड़की घर से नौ फरवरी को कॉलेज के लिए निकली. घर पर बताया कि वह सेमिनार में भाग लेने जा रही है. देर शाम तक लड़की घर नहीं लौटी. उसके बाद परिजनों ने लड़की के मोबाइल पर कई बार फोन करने का प्रयास किया. उसका मोबाइल बंद बता रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं लगने पर परिजनों ने इसकी सूचना बानूछापर ओपी को दी. पुलिस दोनों मामलों में छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें