Bihar News: बिहार के बेतिया में अंचल कार्यालय के हल्का ठकराहा के राजस्व कर्मचारी जगई राम का घूस लेते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भू स्वामित्व प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर एक रैयत से राजस्व कर्मचारी रुपए की लेनदेन कर रहा है तथा कम देने पर और राशि की मांग की जा रही है. पूरी राशि मिलने के बाद पैसा पैंट के जेब में रखते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है. प्रभात खबर इस वायरल वीडियो का पुष्टि नही करता.
कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग
वीडियो वायरल होने पर प्रखंड के कई किसान राजनीतिक दल के नेताओं ने इस पर कड़ी निंदा करते हुए जिलाधिकारी से उक्त कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है. बता दें कि सर्वे को लेकर रैयतों में बेचैनी है लोग कागज पत्री सही कराने को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे है. जिसका नाजायज फायदा राजस्व कर्मचारी जगई राम उठा रहे है.
पूर्व जिला पार्षद ने क्या बताया
वही कांग्रेस नेता सह पूर्व जिला पार्षद जुनैद खान ने बताया कि ठकराहा अंचल कार्यालय में परिमाजन,दाखिल खारिज नकल आदि के नाम पर धड़ल्ले से अवैध रूप से राशि वसूल किया जा रहा है.यह वीडियो केवल एक नमूना है.कुछ इस तरह के अन्य कर्मियों के भी कारनामे सामने आने वाले है. वहीं उन्होंने बताया कि अंचल राजस्व कर्मी के इस भ्रष्ट आचरण से परेशान किसानों ने वीडियो बनाकर इसे सार्वजनिक कर दिया है.
क्या कहते हैं किसान
अगर किसानों की माने तो अंचल कार्यालय में बिना सलामी समस्या नहीं सुनी जाती. रैयत रबूल अंसारी, पूजा यादव,गुलाइची देवी समेत आधा दर्जन लोगों ने बताया कि अंचल कार्यालय पूर्णरूप बिचौलियों के गिरफ्त में है. कागजात सत्यापन तथा जमीन से संबंधित समस्या का समाधान बिना घूस दिए मुमकिन नहीं.
बोले सीओ व प्रमुख प्रतिनिधि
ठकराहा सीओ सुमित राज ने बताया कि वीडियो के संबंध में जानकारी मिली है. पूछताछ में राजस्व कर्मचारी ने दूध का हिसाब किताब करने की बात कही है. हालांकि प्रमुख प्रतिनिधि रमेश कुशवाहा ने बताया कि वीडियो में भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र के नाम पर घूस लेने की पुष्टि हो रही है. जिलाधिकारी से कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा.
पूर्व में भी पांच हजार घूस लेने के आरोप में राजस्व कर्मी हुआ था गिरफ्तार.
ये भी पढ़े: बिहार में 5 साल से छिपे बांग्लादेशी की गिरफ्तारी, भारत में घुसने का तरीका जानकर हो जायेंगे हैरान
2017 में भी एक बार घुस के चक्कर में फंसे
अंचल कर्मचारी जगई राम पर घुस लेने का आरोप यह पहली बार नहीं लगा है इसके पूर्व वर्ष 2017 में रामनगर अंचल में तैनाती के दौरान महुवी निवासी रविकेश पांडेय से मालगुजारी रसीद काटने के नाम पर पांच हजार रुपए लेते विजिलेंस के हाथों चढ़ा था,बावजूद राजस्व कर्मी जगई राम के आचरण में सुधार नहीं आया.