Bihar Police: पटना. पश्चिम चंपारण के बगहा में पुलिस आम लोगों को लुटेरों से बचाने के लिए सूचना देने और आग्रह करने पर बड़े रकम की निकासी के दौरान बैंक से पैसा लेकर घर तक जाने के दौरान सुरक्षा देगी. पुलिस 50 हजार रुपये से ऊपर की रकम को बड़ी रकम मानकर सुरक्षा देने की व्यवस्था करेगी, ताकि बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे लोगों से कोई लूट की वारदात न हो. बगहा समेत पूरे बिहार में आए दिन अपराधियों द्वारा आम लोगों से रुपये की लूट की खबरें आती रहती है. लुटेरों के निशाने पर विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) चलानेवाले और फाइनेंस कंपनियों के कर्चमारी रहते हैं.
बैंकरों के साथ एसपी ने की बैठक
बगहा पुलिस जिला के एसपी सुशांत सरोज ने बगहा में अलग-अलग बैंकों के मैनेजर और पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शाखा प्रबंधकों से कहा कि वो अपने-अपने बैंक से हर बड़ी निकासी की सूचना स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष को दें. इसके आधार पर निकासी करनेवाले ग्राहक को पुलिस सुरक्षा में घर तक पहुंचाया जाएगा. सीएसपी संचालकों और फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के लूट की घटनाओं के बाद पुलिस इसको लेकर अलर्ट मोड में है.
पुलिस गश्त होगी चुस्त-दुरुस्त
इस दौरान सीएसपी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वो हर बड़ी जमा और निकासी के पहले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें ताकि उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके. मीटिंग में एसपी ने थानेदारों को लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कई आदेश दिए. थानेदारों को क्षेत्र में गश्त को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने कहा गया है. बैठक में एसपी के अलावा बगहा एक के बीडीओ प्रदीप कुमार समेत सभी थानेदार और विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर