Bihar: बगहा में सड़क हादसा, बारात जा रहे दो लड़कों को बस ने रौंदा

Bihar: बगहा में एनएच 727 पर बसवरिया गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

By Ashish Jha | May 18, 2024 12:30 PM

Bihar: बगहा. बगहा में हुए एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. दोस्त की बारात जा रहे बाइक सवार दोनों लड़कों को अनियंत्रित बस ने रौंद डाला. इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा-लौरिया मुख्य पथ की है. युवकों की मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं.

एनएच 727 पर हुआ हादसा

मृतकों की पहचान चौतरवा चौक निवासी जीवन जीत कुमार और चौतरवा थाना क्षेत्र के सिकटौर गांव निवासी अमीरुल शाह के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों के दोस्त की शादी थी. बारात चौतरवा से लौरिया जा रही थी. दोनों लड़के बाइक पर सवार होकर बारात जाने के लिए घर से निकले थे. जैसे ही दोनों युवक एनएच 727 पर बसवरिया गांव के पास तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली

रास्ते में ही दम तोड़ा

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन आनन-फानन में उसे बेतिया लेकर भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दूसरे युवक की भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद शादी की शुखियां मातम में बदल गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version