Bihar Teacher News: अपार आइडी की अनदेखी पड़ी भारी, बेतिया में तीन अधिकारियों का कटा वेतन
Bihar Teacher News: बिहार के बेतिया में अपार आईडी निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (BEO) पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है.
Bihar Teacher News: बिहार के बेतिया में अपार आईडी निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (BEO) पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण ने लौरिया, मझौलिया, और बगहा-1 के बीईओ से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही 16 दिसंबर का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है.
राज्य स्तर पर जिले की प्रदर्शन रैंकिंग कम
DEO ने बताया कि 16 दिसंबर को हुई समीक्षा बैठक में जिले का अपार आईडी निर्माण कार्य राज्य स्तर पर औसत से काफी कम पाया गया. पिछले एक महीने से लगातार पत्राचार और निर्देशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. यह उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और कर्तव्य में लापरवाही को दर्शाता है.
वर्चुअल निरीक्षण में लापरवाही, प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज
DEO ने संबंधित बीईओ को अपार आईडी निर्माण को मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि तीन दिनों में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी. बाबूबरही प्रखंड के तेघरा मुसहरी विद्यालय का वर्चुअल निरीक्षण शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को किया. जांच में विद्यालय में अव्यवस्था और लापरवाही के गंभीर आरोप पाए गए.
निरीक्षण में सामने आए मुद्दे
- छात्रों की कम उपस्थिति
- बेंच-डेस्क की कमी
- शिक्षकों का विद्यालय छोड़कर अन्य कार्यों में लगे होना
- प्रधानाध्यापक की लापरवाही
प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई तय
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निरीक्षण के बाद पंचायत नियोजन इकाई को प्रधानाध्यापक घुरन ठाकुर के निलंबन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. अन्य दोषी शिक्षकों पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा मंगलवार और शुक्रवार को समीक्षा की जाती है. जिले की खराब स्थिति के कारण विभागीय नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों को समय रहते कार्यों में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ीं, दो प्रमुख नेताओं ने जन सुराज से इस्तीफा दिया
प्रभावित पदाधिकारी और शिक्षक मौन
कार्रवाई के भय से संबंधित बीईओ और प्रधानाध्यापक ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जानकारी के अनुसार, जांच रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।