Bihar: सावधान! आर्केस्ट्रा के दलदल में बुरी तरह फंसी थी दो नाबालिग लड़कियां, खूबसूरत नर्तकी के लिए किया गया था अगवा
Bihar News: बिहार में ऑर्केस्ट्रा के कार्यक्रमों का आयोजन सामान्यतः त्योहारों, निजी पार्टियों और शादी-विवाह जैसे मौक़ों पर होता है. इन कार्यक्रमों के लिए 15 से लेकर 35 साल की युवतियों को बतौर नर्तकी रखते है. इसके लिए आर्केस्ट्रा संचालक खूबसूरत लड़कियों की तलाश करते है. कुछ लड़कियों को लालच देते हुए बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा के दलदल में धकेलकर जबरन डांस करवाते है.
Bihar News: बिहार के बगहा से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सोमवार को पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र से एक आर्केस्ट्रा संचालिका को गिरफ्तार किया है. आर्केस्ट्रा संचालिका पर दो नाबालिग लड़की को लाकर आर्केस्ट्रा के दलदल में धकेलने और जबरन डांस करवाने का आरोप लगा है. बता दें कि आर्केस्ट्रा संचालिका पश्चिम बंगाल की देवाधि थाना के बोरा बेलबीन गांव निवासी पूर्णिमा बीबी है.
गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालिका पश्चिम बंगाल की देवाधि की है निवासी
संचालिका चौतरवा में आर्केस्ट्रा चलाती थी और उस पर पश्चिमी बंगाल के दो नाबालिग लड़कियों को लाकर आर्केस्ट्रा के दलदल में धकेलने एवं जबरन डांस करवाने का गंभीर आरोप है. इस मामले में लड़कियों के परिजनों ने पश्चिम बंगाल में स्थानीय थाना में एफआइआर दर्ज कराया था. पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार यह मामला तब प्रकाश में आया जब दोनों लड़कियों के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की जांच में यह पता चला कि उन्हें आर्केस्ट्रा में काम करवाने के लिए अगवा किया गया था.
बंगाल की एक लड़की बरामद, दूसरे की तलाश जारी
इसी सिलसिले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने चौतरवा में छापेमारी की. जहां से आर्केस्ट्रा संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान पुलिस ने एक लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. जिसे पुलिस सुरक्षा में रखा गया है और उसके फर्द बयान दर्ज किए जा रहा हैं. हालांकि दूसरी लड़की की तलाश अभी भी जारी है और पुलिस उसकी बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि चौतरवा थाना की पुलिस इस मामले में बंगाल पुलिस का सहयोग कर रही है.