बिहारी टार्जन राजा का पटना मैराथन में दिखेगा जलवा

बगहा पाकड़ गांव निवासी 'बिहारी टार्जन' के नाम से प्रसिद्ध फिटनेस इन्फ्लूएंसर राजा यादव (23) का धमाल दिखेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:27 PM

आत्म प्रकाश योग केंद्र की तरफ से राजा को मिला 11 हजार का चेक प्रभात खबर में छपी खबर के बाद मदद में बगहा पहुंचे सीए शशिभूषण राजा यादव पटना मैराथन का बनेगा आइकॉन बगहा. आत्म प्रकाश योग केंद्र सीतामढ़ी की ओर से 22 दिसंबर को पटना में आयोजित मैराथन में चंपारण का लाल व बगहा पाकड़ गांव निवासी ””बिहारी टार्जन”” के नाम से प्रसिद्ध फिटनेस इन्फ्लूएंसर राजा यादव (23) का धमाल दिखेगा. मैराथन में राजा यादव का ””आइकॉन”” के रूप में चयन किया गया है. रविवार को ””बिहारी टार्जन बन गये बगहा के राजा यादव”” शीर्षक से छपी खबर पढ़कर आत्म प्रकाश योग केंद्र, सीतामढ़ी के निदेशक सीए शशिभूषण कुमार मदद के उद्देश्य से छह घंटे की दूरी तय कर राजा के गांव खरपोखरा पाकड़ गांव पहुंचे. राजा की प्रतिभा से प्रफुल्लित शशिभूषण ने उन्हें 11 हजार रुपये का चेक व मिठाई प्रदान किया. इस अवसर पर राजा यादव ने उनका आभार व्यक्त किया. संस्था उठाएगी राजा का खर्च शशिभूषण ने बताया कि उनकी संस्था राजा की पूरी मदद करेगा. राजा 22 दिसंबर को पटना मैराथन में दौड़ेगा. इसको लेकर हमारी संस्था फ्री रजिस्ट्रेशन करेगी. वह इस मैराथन का आइकॉन होगा. मैराथन के बाद आत्म प्रकाश योग केंद्र के प्रशिक्षण का पूरा खर्च उठाएगा. मालूम हो कि पश्चिम चंपारण जिले के छोटे से गांव खरपोखरा पाकड़ निवासी लालबाबू पहलवान के पुत्र राजा यादव आज सोशल मीडिया पर एक बड़ा नाम बन चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version