बगहा . बगहा थाना के चखनी रजवटिया मार्ग मे बाइक के पेड़ से तकराने से बाइक सवार एक की मौत हो गई है.दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हैं. जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा से बेतिया रेफर कर दिया गया है. डा.घनश्याम कुमार ने बताया की मृतक की पहचान भितहा थाना क्षेत्र के हथूअहवा गांव निवासी सीता राम उम्र 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप मे हुई है. वहीं जख्मी उसी गांव निवासी 28 वर्षीय अनिल कुशवाहा के रूप मे पहचान हुई है. दोनों बगहा व्यवहार न्यायालय से अपने घर लौट रहे थे .दुर्घटना के बाद दोनों को 112 पुलिस द्वारा पीएचसी पतिलार ले जाया गया, जहां से दोनो को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया.रास्ते मे संतोष की मौत हो गई.वहीं जख्मी का इलाज जारी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है