स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक चालक की मौत
मृतक की पहचान भंवरा गांव निवासी कशुन पटेल के पुत्र बृजेश पटेल 35 के रूप में की गयी है.
सिकटा (पचं). बलथर थाना क्षेत्र के जागिराहां नहर पुल के पास स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में पुलिस ने उसे सिकटा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेतिया रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. मृतक की पहचान भंवरा गांव निवासी कशुन पटेल के पुत्र बृजेश पटेल 35 के रूप में की गयी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है