ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

शनिवार के सुबह लौरिया चीनी मिल के समीप बाइक चालक राजगीर मिस्त्री का बिजली का पोल लदे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:00 PM
an image

लौरिया.शनिवार के सुबह लौरिया चीनी मिल के समीप बाइक चालक राजगीर मिस्त्री का बिजली का पोल लदे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सुअरछाप गांव के वार्ड 4 निवासी पुरन राम के पुत्र भटकुन राम के रूप में हुई है. भटकुन लौरिया से बगहा की ओर जा रहा था कि इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से वह काफी जख्मी हो गया खबर मिलने पर थाना की 112 पुलिस गाड़ी से उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचने के क्रम में उसकी मौत हो गई. इधर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मृतक के शव के पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी. वहीं मृतक को दो पुत्र है और जीवीकोपार्जन का एकमात्र साधन मृतक ही था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version