हरनाटांड़. हरनाटांड़-रामपुर मुख्य सड़क मार्ग पर रहमत नगर के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वही घटना की सूचना मिलते ही लौकरिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. इस बाबत लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल भेज कर शव कब्जे में ले लिया गया है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रैक्टर एवं बाइक दोनों को जब्त कर ली है. उन्होंने बताया कि मृत युवक उत्तर प्रदेश के जटहा बाजार निवासी हरिचंद्र राम का पुत्र चिंटू राम बताया जा रहा है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही साथ पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है