Loading election data...

अनियंत्रित बाइक चालक ने वृद्ध को मारी ठोकर, इलाज के दौरान हुई मौत

चौतरवा-रतवल मुख्य सड़क मार्ग में सोमवार की देर शाम पतिलार बाजार के समीप तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर एक वृद्ध को ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 8:36 PM

बगहा.चौतरवा-रतवल मुख्य सड़क मार्ग में सोमवार की देर शाम पतिलार बाजार के समीप तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर एक वृद्ध को ठोकर मार दी. जिस दौरान वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना चौतरवा थाना को देते हुए घायल को इलाज के लिए एपीएचसी पतिलार में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. जहां इलाज के क्रम में वृद्ध ने दम तोड़ दिया. जिसकी सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लिए. वही पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाई. हालांकि दुर्घटना के बाद चालक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वृद्ध की मौत के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान चौतरवा थाना के लगुनाहा गांव निवासी सुखाड़ी राम (65 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है. वही मृतक के परिजनों की मानें तो सुखाड़ी मोची का काम करते है और पतिलार बाजार से काम कर घर वापस जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. बता दें कि मृतक के तीन पुत्र व दो पुत्री है. अस्पताल पहुंचे मृतक के पुत्र बेचई राम, महेंद्र राम रमाकांत राम समेत गोखुल राम, शत्रुघ्न राम आदि का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version