अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक युवक की मौत

वाल्मीकी नगर व बगहा मुख्य पथ में सिरिसिया चौक के समीप सोमवार की शाम अज्ञात बोलेरो ने बाइक चालक युवक को जोरदार ठोकर मार दी जहां युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 8:21 PM

बगहा. वाल्मीकी नगर व बगहा मुख्य पथ में सिरिसिया चौक के समीप सोमवार की शाम अज्ञात बोलेरो ने बाइक चालक युवक को जोरदार ठोकर मार दी जहां युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर नौरंगिया थाना की पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जख्मी गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना नौरंगिया थाना के सिरसिया चौक के समीप की है. घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे की है. मृत युवक लक्ष्मीपुर रमपुरवा निवासी महेंद्र साहनी का 21 वर्षीय पुत्र उदयभान कुमार के रूप में हुई है .जो लक्ष्मीपुर से बाइक पर सवार होकर अपने पैतृक घर यूपी के खड़ा जा रहा था. इसी दौरान सिरिसिया चौक के समीप जंगल में एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक करीब 10 फीट अंदर जंगल में जा गिरा था स्थानीय लोग घटनास्थल तक पहुंचते इससे पहले वाहन चालक वाहन लेकर घटना स्थल से फरार हो गया . जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नौरंगिया थाने की पुलिस को दी . घटना की सूचना पर पहुंचे नौरंगिया थाना के एसआई प्रभात कुमार राय के काफी खोजबीन के बाद युवक को जंगल से जख्मी स्थिति में बरामद किया . उसके बाद युवक को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ अरुण कुमार ने प्राथमिक इलाज शुरू किया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी. घटना की सूचना पर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची युवक की मां मुन्नी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत युवक उदयभान अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसकी अप्रैल में शादी होने वाली थी. इधर पिता रोजी-रोटी को लेकर जयपुर में हैं . इस घटना से युवक के ससुराल वालों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हुई है पुलिस मामले में वाहन चालक एवं वाहन की खोज बिन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version