बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, हुई मौत

बीती रात नदी थाना क्षेत्र के नैनहा ढाला के समीप मजार भगड़वा के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बथवरिया थाना क्षेत्र के तिवारी टोला निवासी 30 वर्षीय रुस्तम अंसारी की घटना स्थल पर मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 8:19 PM

बगहा. बीती रात नदी थाना क्षेत्र के नैनहा ढाला के समीप मजार भगड़वा के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बथवरिया थाना क्षेत्र के तिवारी टोला निवासी 30 वर्षीय रुस्तम अंसारी की घटना स्थल पर मौत हो गई. नदी घाटी थाना की पुलिस ने शव बरामद कर बगहा- अनुमंडलीय अस्पताल में लाया जहां शव का पोस्टमार्टम कराया. मृतक के पिता नूर हसन अंसारी ने बताया कि रुस्तम दहवा बांसी टोला में अपनी फुआ के घर गया था. वहां से बाइक से घर लौटते समय इस हादसे का शिकार हो गया. नूर हसन ने बताया कि ठोकर के बाद रुस्तम सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बगल के गड्ढे में पड़े रुस्तम के मोबाइल को बरामद कर उसी के आधार पर हम लोगों को सूचना दी. रुस्तम चार भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था. वह अपने पीछे चार बच्चे एवं पत्नी को छोड़ गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी सवारी से ठोकर के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. चार बच्चों के पिता रुस्तम अंसारी के मरने के बाद बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया. इसको लेकर घर के लोग को रो-रो कर बुरा हाल है कि आखिर में छोटे-छोटे बच्चों का पालनहार कौन होगा. उनकी भोजन कैसे चलेगी. इस सोच विचार में लोग हैं. इसको लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. बताते चले की चार बच्चे के पिता था रुस्तम अंसारी. जिसमें दो बेटा दो बेटी शामिल हैं. मृतक के पिता ने बताया कि समर अंसारी, उम्र 10 वर्ष, सिमरन खातून 8 वर्ष सनम खातून छह वर्ष, अमीर अंसारी चार वर्ष आदि शामिल हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version