Loading election data...

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

बेतिया-छपवा पथ एनएच 727 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका चौक के समीप एक ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 9:18 PM

बेतिया. बेतिया-छपवा पथ एनएच 727 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका चौक के समीप एक ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. घटना सुबह करीब 7.30 की है. मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया वार्ड तीन निवासी जलील मियां के पुत्र नियाज आलम (29) के रूप में की गई है. मृत नियाज मंगलपुर बाजार में आधार कार्ड बनाने का काम करता था. घटना की सूचना पर डायल 112 के सुनील कुमार सूमन, सैप चालक ओमप्रकाश दूबे भी चौक पर थे. वे भी पहुंचे और युवक को वाहन में रखा. इसी बीच मुफस्सिल पुलिस भी पहुंच गयी. 112 के वाहन से ही शव को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दी है. पुलिस ने ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया है. सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई बरकत अली ने बताया कि नियाज आलम गुरुवार की सुबह पांच बजे दुकान का सामान खरीदने बेतिया आया था. समान खरीदकर बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान हरिवाटिका चौक से करीब 50 मीटर पूरब विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से साइड लेने के दौरान उसके पहिए के नीचे आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. इसके बाद वहीं चौक पर मौजूद डायल 112 की टीम के एसआई सुजीत कुमार सुमन मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल पहुंचाया. मुफस्सिल पुलिस गैस सिलिंडर से भरी ट्रक व बाइक को जब्त कर ली. नियाज तीन भाइयों में सबसे छोटा था. नवंबर 2021 में उसकी शादी हुई थी. उसे डेढ़ वर्ष का एक पुत्र है. घटना के बाद उसके घर में कोहराम मचा है. पत्नी अंबरी खातून समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जांच की जा रही है. ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत बेतिया. पूर्व मध्य रेलवे के नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड में बेतिया छावनी रेलवे क्रोसिंग से लगभग 100 मीटर पूरब ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची कालीबाग थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. महिला का सिर धर से अलग हो गया है. घटना बुधवार देर रात करीब 10 बजे के बाद की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार वालेंदु ने बताया कि शव की शिनाख्त की जा रही है. 72 घंटे तक शव को रखा जाएगा. प्रथम दृष्टया ट्रेन से कटकर महिला की मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version