धनहा रतवल पुल पर स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की हुई मौत

धनहा थाना क्षेत्र के धनहा रतवल पुल पर स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:16 PM

बगहा. धनहा थाना क्षेत्र के धनहा रतवल पुल पर स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं युवक के माता कोमा में हैं.जिनका इलाज यूपी के अस्पताल में चल रहा है. घटना मंगलवार की रात की हैं. जानकारी के अनुसार भितहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर उच्चवाटोला गांव निवासी सुरेश गुप्ता के 19 वर्षीय पुत्र राज कुमार गुप्ता मंगलवार को अपने माता गेनी देवी को बगहा के ओर से वापस अपने घर आ रहा था.कि अचानक धनहा पुल पर पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दिया.जिससे मां बेटा बाइक से गिरकर घायल हो गए.आनन फानन में राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को पडरौना हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. वही माता गेनी देवी कोमा में चली गई. जिसका इलाज चल रहा है.वही अज्ञात स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, मृतक राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अज्ञात स्कार्पियो के विषय में छानबीन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version