अपराधियों ने बुलाकी सिंह चौक पर बाइक छीन फूंकी, नया बाजार में फायरिंग कर फैलायी दहशत
मिसकार टोली में कतिपय तत्वों ने शनिवार की देर रात एक युवक की बाइक छीन उसे आग के हवाले कर दिया.
बेतिया . शहर के कालीबाग थाना क्षेत्र के बुलाकी सिंह चौक के समीप मिसकार टोली में कतिपय तत्वों ने शनिवार की देर रात एक युवक की बाइक छीन उसे आग के हवाले कर दिया. अभी पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हीं हो रही थी कि घटनास्थल से कुछ हीं दूरी पर फायरिंग कर दहशत भी फैलाने का काम किया गया. कालीबाग थानाध्यक्ष ने दोनों घटनाक्रम को एक दूसरे से जोड़कर होना बताया है. हालांकि अभी तक पीड़ितपक्ष की ओर से कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली कि मिस्कार टोली में एक युवक की बाइक छिनकर कतिपय तत्वों ने उसे आग के हवाले कर दिया है. अग्निशमन दस्ते द्वारा पहुंचकर कर आग को बुझा दिया गया है. सूचना पर कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु घटनास्थल पर पहुंचे और जले हुए बाइक के अवशेष को जब्त कर थाना लाया. बताते हैं कि मिस्कार टोली निवासी अनस जावेद अपनी बाइक से जा रहा था. इसी बीच कतिपय तत्वों ने चाकू दिखाकर उसकी बाइक एवं अन्य सामान छिन लिया और कुछ दूरी पर ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर अग्निशमन दस्ता के साथ पहुंची कालीबाग पुलिस आग पर काबू पाकर जली हुई. बाइक के अवशेष को जब्त कर लिया. घटनास्थल पर मौजूद अनस जावेद ने बताया पहले बदमाशों ने चाकू के बल पर बाइक छीनी फिर थोड़ी दूर पर आग लगा दी. अनस जावेद के मुताबिक 20 हज़ार नगद रूपया, मोबाइल और बाइक लूटने वाले युवकों में एक इमरान नाम का भी युवक शामिल था. सदर एसडीपीओ – वन विवेक दीप ने बताया कि जली हुई बाइक को पुलिस ने बरामद की है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित युवक को थाने पर आकर आवेदन देने के लिए बोला गया था, लेकिन अभी तक आवेदन नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि आखिर बाइक छीनने के बाद उसे आग के हवाले क्यों कर दिया गया. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं दूसरी ओर इस घटनाक्रम के तुरंत बाद हीं नया बजार चौक के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया गया. बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने दहशत क़ायम करने की नियत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है चार से पांच अपराधी आये और ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर चलते बने. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों के पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है