बाइक चोरी करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही बगहा पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 8:53 PM

बगहा. नगर के बगहा बाजार स्थित अपोलो चाइल्ड केयर के समीप बाइक चोरी करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा युवक की पहचान लौरिया निवासी अजय कुमार के रूप में की गयी है. अजय कुमार चोरी की कई वारदातों में संलिप्त पाया गया है. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं कर रहा है. हालांकि नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. जैसे ही आवेदन मिलता है उस आधार पर कार्रवाई शुरू की जाएगी. गौरतलब हो कि नेपाल और उत्तर प्रदेश से सटे क्षेत्रों में बाइक चोरी की लगातार घटनाएं हो रही है. बाइक चोर गिरोह का संपर्क नेपाल और उत्तर प्रदेश से है. कई दफा देखने को मिला है कि चोरी की गयी बाइक को चोरों द्वारा सस्ते दामों पर नेपाल और उत्तर प्रदेश बेचा जाता है. वही शराब माफिया भी इस तरह के चोरी की बाइक खरीद रहे हैं और उससे शराब की तस्करी करते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि वायरल हो रहे युवक की पहचान भी कर ली गयी है. साथ ही साथ वायरल हो रहा युवक की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version