16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Traffic Challan: घर पर खड़ी थी बाइक, फिर भी कट गया नियम तोड़ने का चालान

बगहा पुलिस जिले में ट्रैफिक थाना खुलने के बाद वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट नजर आ रही है. जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वाहन चालक अपने वाहनों के कागजात अपडेट करवा रहे हैं. साथ ही वाहनों का इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र भी रिन्यू करवा रहे हैं.

Traffic Challan: बिहार के बगहा में यातायात पुलिस लगातार विभिन्न इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की एक लापरवाही भी सामने आई है. गलती किसी और की हुई और चालान विभाग की ओर से किसी और को भेज दिया जा रहा है. जिले के जगदीशपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति को गलत वाहन का चालान भेज दिया गया है.

क्या है मामला

लौरिया थाना क्षेत्र के कंधवलिया गांव निवासी अशोक कुमार शुक्ला को अचानक परिवहन विभाग से ट्रैफिक नियम उल्लंघन का एक चालान मिला. चालान के अनुसार, रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 BA 2887 वाली गाड़ी को जगदीशपुर में ट्रैफिक पुलिस ने रोककर जांच की. इस दौरान चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पाया गया. जिसके कारण वाहन मालिक को 1000 रुपए का चालान जमा करने के लिए ऑनलाइन नोटिस भेजा गया. लेकिन ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण यह चालान BR 22 BA 2887 की जगह BR 22 AB 2887 वाली गाड़ी के मालिक अशोक कुमार शुक्ला के मोबाइल नंबर पर पहुंच गया.

दर्ज कराई शिकायत

जब अशोक कुमार शुक्ला ने इस चालान की जांच की तो पाया कि चालान में दिखाई गई फोटो उनके बाइक की नहीं बल्कि एक अन्य व्यक्ति के बाइक की थी. यातायात पुलिस ने सिर्फ एक अंक बदलकर गलत व्यक्ति को चालान भेज दिया था. इस घटना से अशोक कुमार शुक्ला काफी परेशान हैं और उन्होंने परिवहन विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी बाइक उस समय घर पर खड़ी थी और उन्हें नहीं पता कि उनके नाम पर चालान कैसे कट गया.

परिवहन विभाग की लापरवाही

इस मामले में परिवहन विभाग की लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है. ऑनलाइन सिस्टम में डेटा एंट्री करते समय हुई छोटी सी गलती की वजह से एक बेगुनाह व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन कार्यालय में CHO ने किया हंगामा, DPM पर लगाए गंभीर आरोप

गलत चालान कटने पर क्या करें?

अगर आपके साथ भी गलत ट्रैफिक चालान जारी होने का कोई मामला होता है, तो तुरंत परिवहन विभाग में शिकायत दर्ज कराएं. चालान की एक कॉपी अपने पास जरूर सुरक्षित रखें.

इनपुट-चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें