24 घंटे बाद मिला बिट्टू का शव, घर पर शव पहुंचते ही परिजनों मची चित पुकार, गांव में पसरा मातम

वीटीआर के जंगल होकर गंडक नदी में शनिवार की दोपहर चार पांच दोस्तों के साथ नहाने गए बिट्टू कुमार (12) को परिजनों और एसडीआरएफ की टीम की खोजबीन में 24 घंटे बाद रविवार की शाम सात बजे मंगलपुर के समीप गंडक नदी में मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:23 PM

हरनाटाड़. वीटीआर के जंगल होकर गंडक नदी में शनिवार की दोपहर चार पांच दोस्तों के साथ नहाने गए बिट्टू कुमार (12) को परिजनों और एसडीआरएफ की टीम की खोजबीन में 24 घंटे बाद रविवार की शाम सात बजे मंगलपुर के समीप गंडक नदी में मिला. घर पर जैसे ही बिट्टू का शव पहुंचा परिजनों में चीख पुकार गूंजने लगी और गांव में मातम सा माहौल बन गया. बता दें कि बिट्टू रामपुर मलाही टोला निवासी होमगार्ड जवान श्याम बदन यादव का पुत्र है. वह अपने चार पांच दोस्तों के साथ जंगल होकर गंडक नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. जहां नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबने लगे. शोरगुल सुनने के बाद आसपास में मछुआरों ने आवाज सुन दौर डूबे हुए दो बच्चों को निकाला. लेकिन उसमें बिट्टू नहीं मिला. दो बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें इलाज के लिए बगहा अस्पताल भेजा गया. बिट्टू के नहीं मिलने की खबर पर परिजनों और ग्रामीणों द्वारा गंडक नदी में खोजबीन शुरू किया गया. तीन चार घंटे की खोजबीन में बिट्टू के नहीं मिलने पर इसकी सूचना लौकरिया थाना में दिया गया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंच परिजनों के साथ खोजबीन शुरू हुआ. 24 घंटे की लगातार खोजबीन में रविवार की शाम सात बजे मंगलपुर समीप गंडक नदी में मिला. शव को परिजनों व ग्रामीणों ने घर पर लाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version