बिहार में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाएगी भाजपा: दिलीप जायसवाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान दो सितंबर से आरंभ हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:22 PM

बेतिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान दो सितंबर से आरंभ हो रहा है. इसमें भाजपा ने पूरे बिहार में कम से कम डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इस सदस्यता को पूरा कराने में सक्रिय कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजनता को देने का आह्वान किया. प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल शनिवार को शहर के प्रेक्षागृह में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित विस्तृत कार्यसमिति की बैठक सह अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. बैठक में उपस्थित भाजपा के जिला कार्यकारिणी, मंडल कार्यकारिणी सह विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों महामंत्री एवं अन्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में हीं लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है. देश में इसके 18 करोड़ सदस्य हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा की सदस्यता अभियान के लिए पार्टी के विधायक, सांसद, मंत्री, व मंडल अध्यक्षों से लेकर तमाम प्रकोष्ठ और मोर्चा के अध्यक्ष गांवों में जाएंगे. गांवों में प्रवास कर और घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी है और हमेशा चुनावी मोड में रहती है. आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को विशेष पैकेज दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र के पथ पर चल पड़ा है. देश से पहले बिहार का विकास होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का टिप्स भी दिया. विस्तृत कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, लोकसभा के सचेतक सह सांसद डॉ संजय जायसवाल, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी, प्रभारी मंत्री जनक राम, विधायक नारायण प्रसाद, विनय बिहारी, रश्मि वर्मा, राम सिंह, उमाकांत सिंह, पूर्व विधायक राजेश सिंह, दिलीप वर्मा, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा, संजय पांडेय, दीपेंद्र सर्राफ, प्रतीक एडवीन शर्मा, राहुल कुमार, डॉ उमेश कुमार, प्रदेश नेता समृद्ध वर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहे और अपने-अपने विचार रखें. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव व संचालन रवि सिंह ने किया. ———————- रास्ते में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत इसके पूर्व बेतिया आने के दौरान रास्ते में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा माधोगढ़िया के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष इंदु बरनवाल, प्रतिमा सोनी, मेधा सिन्हा, महामंत्री सुरभि सोनी, जूही यास्मीन, मंत्री सुगंधी देवी, पूनम शर्मा, सुनीता शर्मा, आलोका प्रसाद, कोषाध्यक्ष रंजना गुप्ता, प्रवक्ता सुन्दरम देवी सहित अन्य मौजूद रहीं. वहीं पॉवर हाउस चौक पर युवा नेता राहुल के नेतृत्व में ढोल नगाड़ा आतिशबाजी के साथ फूल बरसाकर स्वागत किया. उर्वशी सिनेमा रोड में प्रदेश अध्यक्ष को लड्डू से तौला गया. ————————- मंत्री रेणु देवी की अगुवाई में स्वागत: मझौलिया. जिले के प्रवेश स्थल माधोपुर पंचायत स्थित वॉटर स्पोर्ट्स आमवा मन के समीप एनएच 727 पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया. उनके साथ सांसद डॉ संजय जायसवाल भी रहे. मंत्री रेणु देवी ने बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष बापू की धरती तथा लव कुश की धरती पहली बार पधार रहे हैं. मौके पर संतोष कुमार, सुशील जयसवाल, संदीप श्रीवास्तव, कमल मुखिया, भिखारी सिंह, उमेश सहनी, लालबाबू शर्मा, नरेश पटेल, त्रिलोकी सिंह, जुगुल किशोर आदि आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version