उत्पाद थाना की पुलिस ने 4.5 लीटर शराब के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष को किया गिरफ्तार
राज्य में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद सरकार में रहने वाले शराबबंदी कानून को विफल करने में अपने को बाज नहीं आ रहे है.
बगहा. राज्य में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद सरकार में रहने वाले शराबबंदी कानून को विफल करने में अपने को बाज नहीं आ रहे है. इसी क्रम में उत्पाद थाना की पुलिस ने शराबबंदी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह समेत दो लोगों को 4.5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने शराब तस्करी में शामिल एक बाइक को भी जब्त किया है. इस संदर्भ में उत्पाद निरीक्षक बगहा पीएन सिंह ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर भैरोगंज थाना क्षेत्र के भोलापुर-खरहट में उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान एक बाइक के डिक्की में रखे 4.5 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने भोलापुर-खरहट निवासी सुजीत सिंह एवं उनके चालक रामू राम को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब हो कि सुजीत सिंह भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह जिला बीसूत्री के सदस्य पद पर भी है. बोले भाजपा जिलाध्यक्ष इस बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिर भी अगर इस तरह की कुकृत्य घटना को निंदा करते है और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा शराबबंदी के विरुद्ध इस तरह की घटना का घोर निंदा किया है. साथ ही पार्टी हित में त्रिस्तरीय कमेटी गठन कर जांच कराई जाएगी. मामला सत्य पाए जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. बोले जिला प्रवक्ता वहीं दूसरी ओर भाजपा जिला प्रवक्ता धनंजय यादव ने बताया कि पार्टी पदाधिकारी द्वारा इस तरह की कुकृत्य घटना का घोर निंदा करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है