नरकटियागंज. महाराष्ट्र के पुणे में पत्थर तोड़ने के दौरान हुए ब्लास्ट के दौरान एक युवक की मौत हो गयी है. मृत युवक की पहचान नगर के वार्ड संख्या 25 निवासी बुचकुन साह के पुत्र अजित कुमार 25 वर्ष के रूप में की गई है. वार्ड संख्या 25 के पार्षद मो. क्यामुद्यीन ने बताया कि अजीत का शव पुणे से मंगा लिया गया है. उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. घटना पांच दिन पहले की है. इस बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना देते हुए घटना को लेकर केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे को भी अवगत करा दिया गया है. घटना के बारे में मृतक के पिता बुचकुन साह ने बताया कि अजित घर का इकलौता पुत्र था. उसे एक छोटी बेटी खुशबू कुमारी है जिसकी शादी कर दी है. अजित बड़ा था और वहीं घर में कमाने वाला था. छह माह पहले वह चेन्नई में मजदूरी करने के लिए गया. उसके साथ गांव का एक युवक फिरोज भी गया था. चेन्नई में जहां काम करता था वहां काम अचानक बंद हो गया और कंपनी वाले उसे एवं फिरोज को पुणे भेज दिए. पुणे जिले के मावल तालुका के मंगरूल गांव में पहाड़ तोड़ कर फ्लैट बनाया जा रहा था. 29 सितंबर को 11 बजे के आसपास पहाड़ तोड़ने के लिए बम लगाया गया था. प्रतिदिन धमाका होने से पहले सभी मजदूरों को अलर्ट कर दिया जाता था लेकिन उस दिन नहीं किया गया. बम का धमाका जैसे ही हुआ पहाड़ का एक बड़ा टुकड़ा अजीत के सीने पर आकर गिर गया और उसी जगह उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी उसके दोस्त फिरोज ने फोन कर दी. पुणे थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया. इधर एकलौते पुत्र की मौत से उसकी मां शोभा देवी का हाल बेहाल हो गया है. मुहल्ले में अजीत की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. इधर मुहल्ले के लोगो को केन्द्रीय मंत्री से मदद की उम्मीद और मामले में कार्रवाई की आस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है