बेतिया में शिक्षकों को ले जा रही नाव पलटी, रेसक्यू टीम ने दिखाई तत्परता

Boat Accident : रेसक्यू टीम की तत्परता से 15 शिक्षकों समेत सभी यात्रियों को डूबने से बचा लिया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

By Ashish Jha | September 9, 2024 9:37 AM
an image

Boat Accident : बेतिया. सोमवार की सुबह बेतिया में एक बड़ा नाव हादसा हुआ. यात्रियों से भरी नाव अचानक पलट गयी. नाव पर सवार यात्रियों में करीब 15 स्कूल शिक्षक थे. बेतिया के बैरिया में पटजीरवा घाट पर नाव पलटने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग डूबते शिक्षकों को बचाने के लिए नदी में कूद गये. रेसक्यू टीम की तत्परता से 15 शिक्षकों समेत सभी यात्रियों को डूबने से बचा लिया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

एक महिला की स्थिति गंभीर

सुरक्षित निकाले गए टीचर ने बताया एक महिला टीचर को अभी भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है. हादसे का शिकार हुए टीचरों ने बताया कि बैरिया के पटजीरवा घाट पर एक नाव में जैसे ही 15 टीचरों से भरी नाव रवाना होती है, तभी सामने से आ रही दूसरी नाव से टकरा जाती है. इस वजह से टीचरों से भरी नाव नदी में पलट गई. नदी में नाव के पलटते ही सभी टीचर हादसे का शिकार हो गए. तभी घाट पर मौजूद गांव के दूसरे लोग हल्ला मचाने लगे, जिसके बाद आसपास के लोग नदी में गए और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

पहले भी हो चुका है यहां हादसा

बैरिया थाना क्षेत्र के सरेया मन में इसी साल 14 फरवरी को नाव पलटने से तीन बच्चियों एवं एक किशोरी समेत पांच लोग डूब गये थे. इनमें महिला और दो बच्चियों को बचा लिया गया, लेकिन हादसे में एक बच्ची और किशोरी की मौत हो गई थी. देर रात गोताखोरों ने बलुआ रमपुरवा वार्ड-7 के शंभूचौधरी की पुत्री लालचुन्नी कुमारी (19) व छोटन मुखिया की पुत्री खुशबूकुमारी (11) का शव निकाला. महिला समेत पांचों लोग छोटी नाव से सरेया मन के उस पार कूड़ा घाट से घास काट कर लौट रही थी. जीएमसी अस्पताल चौकी प्रभारी सुधांशु शेखर ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Exit mobile version