नाव पर सवार नथुनी अंसारी ने सुनाई आपबीती, नदी में डूब मरने से बाल-बाल बचे आधा दर्जन लोग
चंद्रपुर गांव के पास हुई नाव दुर्घटना, लोगों में दहशत
बगहा/भितहा. गंडक नदी के चंद्रपुर में नाव पलटने की घटना आग की तरह पूरे थाना क्षेत्र में फैला गयी. जिससे देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसमें लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे. इसी बीच मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण यादव पहुंचे और नाव पर सवार नथुनी अंसारी से मोबाइल पर बात करते हुए आप बीती सुनाई. इसमें नथुनी ने बताया कि छोटी नाव थी. जिस पर एक महिला सहित हम छह पुरुष सवार थे. मुजा टोला हथुआहवा सुदर्शन यादव, प्रमोद यादव आदि शामिल रहे. तेज हवा के झोंका में पानी में उतार चढ़ाव होने लगा और देखते ही देखते नाव पलट गयी. हम सभी लोग उसी नाव का सहारा से धीरे-धीरे नदी के ढाढन पर पहुंचे जहां पानी कम था. वहां जाकर हम लोग रुक गये और इसी बीच लालसा यादव स्टीमर लेकर पहुंचे और हम सभी लोगों को बाहर निकाले. हम सभी लोग अल्लाह के कृपा से सुरक्षित बच गये है. वहीं यह बात सुनते ही परिजनों ने राहत की सांस ली. वहीं दूसरी तरफ इस नाव दुर्घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा गंडक नदी में छोटी-छोटी नावों का परिचालन नहीं करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. गौरतलब हो कि सीओ मनोरंजन शुक्ला पूर्व में जब आपदा की बैठक की गयी थी तो उसमें नाविकों सहित जनप्रतिनिधियों और उपस्थित लोगों से अपील की गयी थी कि नदी में सरकार द्वारा प्रतिबंधित नाव ही चलेगी. यदि कोई भी किसी तरह का छोटी नाव का संचालन करते हुए पाया जायेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उसके बावजूद भी इस तरह की घटना घट रही है तो कहीं न कहीं लोगों की लापरवाही है. एक महिला सहित आधा दर्जन लोग थे नाव पर सवार थाना क्षेत्र के चंद्रपुर के समीप गंडक नदी में नाव पलटी जहां नाव पर आधा दर्जन लोग सवार थे। सभी नदी की तेज धारा में बहने लगे। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार एक महिला सहित छह लोगो को स्थानीय नाविकों की सक्रियता के कारण सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. गंडक दियारा में खेती काम के लिए सभी लोग छोटी नाव पर सवार होकर जा रहे थे. घटनास्थल पर अपने टीम के साथ पहुंचे सीओ सीओ मनोरंज शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी ली गयी है. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण बहुत बड़ा हादसा होने से बचा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में ही सभी ग्रामीणों से अपील किया गया था कि गंडक नदी में छोटे-छोटे से कभी भी नदी पार न करे. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल नाव मालिक को चिन्हित करते हुए कार्रवाई किया जाएगा. इधर बताया जा रहा है कि हवा की गति तेज होने के कारण इस हादसे में बचाए गए लोगों को उस पार दियारा क्षेत्र से नदी नहीं पार कराया जा रहा है. शाम तक अगर हवा का रफ्तार कम हुआ तो सभी को इस पार पहुंचाया जाएगा. समाचार प्रेषण तक सैकड़ों की संख्या में लोग की भीड़ चंद्रपुर घाट पर लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है