गंडक नदी तट पर पुल के पाये से टकरायी नाव, एक लापता

एक पखवाड़े में दूसरी बार गंडक नदी में नाव हादसा होने से गंडक दियारा में खेती करने वालों किसानों में भय का माहौल कायम हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:53 PM

बगहा. एक पखवाड़े में दूसरी बार गंडक नदी में नाव हादसा होने से गंडक दियारा में खेती करने वालों किसानों में भय का माहौल कायम हो गया है. इसी क्रम में बुधवार सुबह नगर के नारायणपुर गंडक नदी घाट से मझौली वजन की नाव करीब 15 किसानों को लेकर गंडक दियारा के लिए खुली और घाट से करीब 50 मीटर दूर जैसे ही पहुंची कि अंग्रेजों के काल से निर्मित पुल के पाये से टकरा गयी. नाव के अनियंत्रित होने से पांच लोग पानी में डूबने लगे. इसमें एक युवक को छोड़ अन्य सभी तैर कर बाहर आ गये, एक युवक लापता हो गया. वार्ड नंबर 8 नारायणपुर की पार्षद रीता देवी व प्रतिनिधि कुंदन सिंह व वार्ड नंबर 7 की पार्षद अंजलि सोनी व प्रतिनिधि योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि नाव हादसे की सूचना सीओ बगहा दो निखिल कुमार व पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार को दी गयी है. सीओ व थानाध्यक्ष ने पुलिस दल बल के साथ घाट पर पहुंच घटना की जानकारी ली. साथ ही स्थानीय तैराकों से लापता लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गयी. एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया है. बता दें कि नाव पर वार्ड नंबर 8 के लोग सवार थे. इनमें अधिक लोग दूध लादने वाले ग्वाला थे, जो तैर कर पानी से बाहर आ गये. वहीं योगेंद्र यादव का 25 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव अभी भी लापता है. उसकी खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version