अर्जुनही नाला पर नाव संचालन शुरू होने से स्कूली बच्चों व लोगों को मिली राहत मिली
स्थानीय प्रखंड स्थित मंझरिया पंचायत के अर्जुनही नाले पर बुधवार को नाव संचालन शुरू हो गया.
पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित मंझरिया पंचायत के अर्जुनही नाले पर बुधवार को नाव संचालन शुरू हो गया. इससे पंचायत लोगों को काफी राहत मिली. इसमें विशेष रूप से स्कूली बच्चों में काफी खुशी है. कारण की लगभग एक सप्ताह पहले बारिश के कारण नाले में पानी भर जाने से आवागमन बंद हो गया था. कारण की नाले पर बरसात के समय ही ठेकेदार द्वारा पुल तोड़ कर बनवाया जा रहा था, जो पूर्ण नहीं हो सका. इससे पंचायत के लोग आठ किमी का चक्कर लगाने को मजबूर थे. वहीं चक्कर से बचने के लिए लोग जान जोखिम में डाल कर पानी पार करते थे. लेकिन स्कूली बच्चों की पढ़ाई बंद हो गयी थी. इस मामले को प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था. इसके उपरांत अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ी और नाव का संचालन शुरू हो गया. सीओ शिवम कुमार ने बताया कि नाव का संचालन सूर्योदय के उपरांत और सूर्यास्त से पहले तक होगा. रात में संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा. संचालन शुरू होने के दौरान जिला पार्षद धनेश्वर यादव, उप मुखिया गोधन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे. विद्यालय के लिए जमीन चिन्हित स्थानीय अंचल क्षेत्र के तीन भूमिहीन विद्यालयों के लिए एक एकड़ जमीन चिन्हित कर शिक्षा विभाग को सुपुर्द दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सीओ शिवम कुमार ने बताया कि बलुआ ठोरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय टांड़ी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ, प्राथमिक विद्यालय मुजा टोला के लिए जमीन चिन्हित कर दिया गया है. वहीं बीइओ उमेश कुमार ने बताया कि भूमि के अभाव में विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था. अब जिला को पत्र लिख भवन निर्माण कराने की मांग की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है