12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3468 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ नाव जब्त, तस्कर फरार

स्थानीय थाना की पुलिस ने छापेमारी कर गंडक नदी से नाव सहित अंग्रेजी शराब जब्त किया है.

भितहा . स्थानीय थाना की पुलिस ने छापेमारी कर गंडक नदी से नाव सहित अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जबकि पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर नदी में कूद कर फरार हो गए. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यूपी से शराब की बड़ी खेप गंडक नदी के रास्ते जाने वाली है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के भुईधरवा ठोकर पर गंडक नदी में छापेमारी किया गया. जहां शराब तस्कर नाव पर लादकर शराब की खेप को नदी पार करा रहे थे. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही तस्कर गंडक नदी में कूद कर फरार हो गए. वही नाव से 3468 बोतल (793.32 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. सभी शराब कार्टून में पैक पाया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में नाव सहित शराब को जब्त किया गया है. वहीं पुलिस को मौके से अन्य सुराग भी बरामद हुआ है जिसके माध्यम से तस्करों की पहचान जल्द कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना में कांड संख्या 62/24 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द ही फरार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें