त्रिवेणी कैनाल नहर में डूबी दोनों बच्ची का अलग-अलग जगह से शव बरामद
लौकरिया थाना क्षेत्र के बलुआ-छत्रौल पंचायत के बलुआ गांव निवासी श्याम सुंदर साह की दो बेटी क्रमश: नीतू व ज्योति त्रिवेणी कैनाल नहर में स्नान करने के दौरान डूब गयी थी.
हरनाटांड़. लौकरिया थाना क्षेत्र के बलुआ-छत्रौल पंचायत के बलुआ गांव निवासी श्याम सुंदर साह की दो बेटी क्रमश: नीतू व ज्योति त्रिवेणी कैनाल नहर में स्नान करने के दौरान डूब गयी थी. जिनका का शव अलग-अलग जगहों से लौकरिया पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया है. दोनों बच्ची रविवार को त्रिवेणी कैनाल नहर में स्नान करते समय डूबने के बाद लापता हो गयी थी. जिसके बाद लौकरिया पुलिस के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम की लगातार तीन दिन तक खोजबीन जारी रखी. इसी क्रम में नारायणगढ़ गांव के पास से नीतू तथा बकुली गांव के पास ज्योति का शव त्रिवेणी कैनाल नहर से पुलिस ने शव बरामद किया है. वही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दी है. ऋषि पंचमी के दिन मां के साथ नहाने आई थी दोनों बहन: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बीते आठ सितंबर की शाम पांच बजे ऋषि पंचमी के अवसर पर अन्य महिलाओं व अपनी मां के साथ दोनों सगी बहन सिंधाव गांव स्थित त्रिवेणी कैनाल नहर में नहाने के लिए आई थी. दोनों सगी बहन नहाते-नहाते गहरे पानी में चली गयी. फिर बड़ी बहन पानी से बाहर आकर नहर के किनारे बैठ गयी और छोटी बहन नहा रही थी. उसी दौरान छोटी बहन अचानक डूबने लगी. छोटी बहन को डूबते देख बड़ी बहन बचाने के लिए नहर में कूद गयी. नहर में तेज धारा और अधिक पानी होने के चलते दोनों बहन डूबने लगी. इसको देख कुछ दूर पर नहा रही महिलाओं द्वारा शोरगुल किया गया. शोरगुल की आवाज सुन स्थानीय गोताखोरों द्वारा नहर में बच्चियों को बचाने के लिए खोजबीन किया गया. लेकिन अंधेरे होने के कारण सफलता नहीं मिली. परिजनों ने लौकरिया थाना को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन शुरू कर दिया था. बोले थानाध्यक्ष : इस संबंध में लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि लौकरिया थाना क्षेत्र के बलुआ-छत्रौल निवासी श्याम सुंदर साह की दो बेटी नीतू कुमारी और ज्योति कुमारी सिधांव त्रिवेणी कैनाल नहर में डूब गयी थी. जिसकी सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम शव की लगातार खोजबीन कर रही थी. जिसके बाद नहर से शव को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है