Loading election data...

रील बनाने के चक्कर में डूबे दोनों किशोरों का मिला शव

लौरिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अंतर्गत बसंतपुर गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र सचिन कुमार उम्र 17 वर्ष और जयप्रकाश सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार उम्र 18 बर्ष के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से शुक्रवार की रात 10 बजे करताहा नदी के त्रिभुवन घाट से बरामद कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:11 PM

साठी. लौरिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अंतर्गत बसंतपुर गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र सचिन कुमार उम्र 17 वर्ष और जयप्रकाश सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार उम्र 18 बर्ष के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से शुक्रवार की रात 10 बजे करताहा नदी के त्रिभुवन घाट से बरामद कर लिया गया. दोनों के शवों को पुलिस द्वारा शनिवार को जीएमसीएस से पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम बसंतपुर के चार युवक त्रिभुवन घाट पर करताहा नदी में नहाने के दौरान मोबाइल से वीडियो अथवा रील बना रहे थे, तभी गहरे पानी की चपेट में आकर हिमांशु कुमार सिंह, अंकित पांडेय, सचिन कुमार और प्रिंस कुमार डूबने लगे, किसी तरह से तैरकर हिमांशु और अंकित बाहर निकल गये, लेकिन सचिन तथा प्रिंस डूब गए. जब ग्रामीण तथा परिवारवालों को खबर लगी तो स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष धीरज कुमार, दारोगा नीतीश कुमार, लक्ष्मी कुमारी, जमादार शैलेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय गोताखोरों द्वारा रात नौ बजे तक लाश की तलाश की गई, लेकिन नहीं मिला. फिर धनकुटवा गांव के गोताखोर गौरी शंकर केवट और अनिल चौधरी को बुलाया गया, जो रात 10 बजे के लगभग शव को नदी से बाहर निकाले. मृतक सचिन इंटर का छात्र बताया जा रहा है, जो कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था. पिता मजदूरी करते हैं. मां बिंदा देवी की मौत हो चुकी है. जबकि प्रिंस दो भाई और एक बहन है, जो अभिनव आईआईटी बेतिया का छात्र था. पिता हल्द्वानी में मजदूरी करते हैं. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान फोटो खींचते समय यह घटना घटी. दो युवक तैरकर बाहर निकल गए. जबकि दो गहरे पानी की चपेट में आने से डूब जाने से उनकी मौत हो गई है. दोनों का शव बरामद कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक सचिन के भाई जितिन यादव द्वारा दिए गए आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version