11 वर्षीय बालक की हत्या कर नवनिर्मित पोखरा के समीप गड्ढे में ढका गया शव बरामद
स्थानीय थाना क्षेत्र के बेहरी गांव से पूरब एक नवनिर्मित पोखरा के समीप से पुलिस ने एक बालक का शव बरामद किया है.
सिकटा.स्थानीय थाना क्षेत्र के बेहरी गांव से पूरब एक नवनिर्मित पोखरा के समीप से पुलिस ने एक बालक का शव बरामद किया है. बालक की हत्या कर शव को वही पोखरे के समीप गड्ढे में डाल कर मिट्टी से ढक दिया गया था. मृतक की पहचान बेहरी निवासी सुरेश पटेल के छोटे पुत्र बब्लू कुमार पटेल (11) के रूप में हुई है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह बीते मंगलवार की रात से गायब था. जिसकी तलाश परिवार के लोग कर रहे थे. अहले सुबह जब गांव के कुछ लोग शौच के लिए उधर गए तो उनलोगों ने देखा कि एक शव के पास कौवों का झुंड झुका हुआ था. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मिट्टी हटाकर बाहर निकाला तो शव की पहचान हो सकी. उसके बाद पुलिस ने शव को आवश्यक कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. घटना की सूचना पर डीएसपी जयप्रकाश सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार चार पांच बालकों का एक टीम मंगलवार को एक साथ थी. सभी ने दिन में जुआ खेला था. जिसमें गांव में चर्चा हो रही है कि मृत बालक कुछ रुपये जीत लिया था. जिसे लेकर टीम के दोस्तों ने खाने पीने की पार्टी करने को कहे थे. इस बीच गांव के एक दुकान से पीने के लिए ग्लास भी खरीदा गया. मृतक की मां ने बताया कि लड़का सात बजे तक घर ही था. आठ बजे के करीब घर से निकला तो वापस नहीं आया, तब उसकी तलाश शुरू की गई. मृतक के पिता मजदूरी करने पंजाब गए हैं. मृत बालक तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि मृतक के तीन दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान जारी है. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है