14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में ट्रक से टकरायी बरातियों से भरी बोलेरो, चार की मौत

बरात से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक में टकरा गयी.

बेतिया. बरात से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक में टकरा गयी. इससे बोलेरो सवार तीन बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई. एक ने इलाज के दौरान पटना में दम तोड़ दिया. हादसे में पांच बराती जख्मी हो गये. इसमें से दो को गंभीर हालत में पटना ले जाया गया है. घटना के बाद से चालक ट्रक लेकर से फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना मनुआपुल-नवलपुर मुख्य सड़क के बाबूटोला गुरवलिया चौक के समीप की है.मृतकों की पहचान योगापट्टी थाने के गोलाघाट डुमरी निवासी रामदेव यादव के पुत्र धर्मनाथ यादव (18), नेहाल यादव के पुत्र प्रकाश यादव (65) व स्व. जग यादव के पुत्र जनार्दन यादव (55) तथा श्रीनगर के बगही बघम्बरपुर निवासी रामदेव महतो (20) के रूप में हुई है. दूल्हा के चाचा जोगिंदर महतो (28), जीजा सुनिल कुमार, रेशम यादव (22), राजनंदन कुमार (10), किन्नू कुमार (7), सोनू कुमार (9) गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. बताया गया कि बोलेरो में कुल 11 बराती सवार थे. हादसे के बाद बोलेरो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची मनुआपुल पुलिस ने शव को जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जीएमसीएच ओपी प्रभारी सुधांशु शेखर सिंह ने शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की. घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच की कैजुअल्टी में भर्ती कराया. इलाज के दौरान किन्नू, सोनू कुमार व रामदेव महतो की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. अन्य घायलों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा हैं. मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को सौंप दिया गया है. फरार चालक की पहचान की जा रही है. बराती रेशम यादव ने बताया कि योगापट्टी थाना के गोलाघाट डुमरी वार्ड संख्या-7 निवासी दीनानाथ महतो के पुत्र रुपेश कुमार की शादी गुरुवार को थी. बरात मझौलिया थाना के गढ़वा भोगाड़ी गयी थी. बरात में शामिल होकर वे लोग देर रात बोलेरो गाड़ी से घर लौट रहे थे. तभी गाड़ी ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. इलाज के दौरान रामदेव ने तोड़ा दम: गुरुवार की रात घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. जीएमसीएच से रेफर होने के पश्चात इलाज करा रहे रामदेव महतो की मौत शुक्रवार को हो गयी. इसके बाद शव को जीएमसीएच लाया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें