नरकटियागंज में रेल कर्मचारी को बोलेरो चालक ने मारी ठोकर, मौत

नगर के पिपरा दिउलिया अवस्थित एसएसबी कैंप के समीप सोमवार की देर रात बोलेरो चालक की ठोकर से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:16 PM
an image

नरकटियागंज. नगर के पिपरा दिउलिया अवस्थित एसएसबी कैंप के समीप सोमवार की देर रात बोलेरो चालक की ठोकर से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. रेल कर्मी की पहचान हरदिया तूफानी कॉलोनी निवासी श्याम बाबू राम 35 वर्ष के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृत श्याम बाबू की पत्नी सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति रेलवे के ग्रुप डी में हेल्पर टेक्नीशियन के पद पर नरकटियागंज जंक्शन पर कार्यरत थे. उनका एक दोस्त सोफवा निवासी सुरेश चनपटिया रेलवे में कार्यरत हैं. सुरेश का कुछ पैसा इनके पास था. सोमवार को सोफवा में सुरेश को पैसा देने के लिए घर से निकले थे. देर रात सोफवा से बाइक से लौट रहे थे. नरकटियागंज एसएसबी कैंप के आगे पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कोई सड़क पर गिरा हुआ है तो पुलिस को भेजकर अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि श्यामबाबु का व्यवहार काफी अच्छा था. रेल कर्मियों समेत हरदिया में इस घटना को लेकर शोक की लहर है. श्याम बाबू अपने तीन भाईयो में सबसे छोटे थे. उन्हें दो बेटा और एक बेटी सिद्धु कुमार, शिवम कुमार और पूजा कुमारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version