गौनाहा के मठ मंझरिया में बम विस्फोट दो बाइक सवार घायल
नरकटियागंज सहोदरा मुख्य पथ पर मठ मंझरिया गांव के समीप बुधवार को अचानक हुए बम विस्फोट में दो लोग झुलस गए.
नरकटियागंज. नरकटियागंज सहोदरा मुख्य पथ पर मठ मंझरिया गांव के समीप बुधवार को अचानक हुए बम विस्फोट में दो लोग झुलस गए. घायलों में लौरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी रामनरायण मांझी व रामप्रवेश यादव शामिल हैं. हालांकि पुलिस बम विस्फोट की जगह पटाखा विस्फोट की बात कह रही है.
एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है गौनाहा पुलिस को मामले में छानबीन करने का निर्देश दिया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार को मठ मंझरिया चौक से उतर शिव मंदिर के समीप एक मोटरसाइकिल पर तेज धमाका हुआ. लोग डर डर के पास पहुंचे तो देखा कि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं और दोनों का शरीर खून से लथपथ है. दोनों ने अपनी पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी रामनरायण मांझी व रामप्रवेश यादव के रूप में बताई. धमाका के बारे में पूछने पर दोनों ने बताया कि थैला में पांच बम लेकर वह दोनों बन बैरिया जंगल के तरफ जंगली सुअर मारने के लिए लेकर जा रहे थे. लेकिन बम अचानक रास्ते में ही फट गया. जिससे तेज आवाज हुई और दोनों घायल हो गये. चश्मदीदों की मानें तो थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मिली सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये थे.बम विस्फोट का वीडियो हुआ वायरल, मची अफरा तफरी
नए साल के अवसर पर बम विस्फोट होने की सूचना पर लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा. विस्फोट के बाद ग्रामीणों द्वारा दो लोगों के घेर कर पूछताछ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घायलों में से एक युवक हाथ जोड़ कर सफाई दे रहा है कि वो जानवरों को मारने के लिये पटाखा लेकर जा रहे थे तो वही ग्रामीण कुछ अन्य बातों की आशंका को लेकर दोनों से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पिकनिक स्पॉट पर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है