बेतिया. नगर के महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय परिसर में पुस्तक मेले का आयोजन सुनिश्चित किया गया है. प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी 13 से 15 नवंबर तक आयोजित इस पुस्तक मेले में अपने प्रदेश और देश स्तर के दर्जनों प्रकाशकों की भागीदारी रहेगी. अपने विद्यार्थियों के स्वाध्याय और बहुउपयोगी जान को विस्तार देने के उद्वेश्य से इस आयोजन का निर्णय महाविद्यालय प्रशासन के स्तर से किया गया है. प्राचार्य प्रो.चौधरी ने बताया कि प्रकाशकों की ओर से सहभागिता सहमति और विद्यार्थियों के लिए रियायत का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के आधार पर पुस्तक मेला आयोजन समिति की ओर से जिला भर के महाविद्यालयों से अपने अपने विद्यार्थियों के साथ सहभागिता का अनुरोध किया जायेगा.ताकि जिला मुख्यालय के इस प्रतिनिधि और नोडल महाविद्यालय में होने वाले इस अत्यंत उपयोगी आयोजन का जिलाभर के हजारों विद्यार्थी लाभ उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है