Loading election data...

मादक पदार्थों की तस्करी, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, घुसपैठ को मिलकर रोकेंगे दोनों देश

दोनो के देशों के सीमावर्ती जिलों के डीएम, एसपी, एसडीएम पदाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:34 PM

भारत-नेपाल के आलाधिकारियों की अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के सभागार बड़ी बैठक

वाल्मीकिनगर . भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर में निर्मित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर वाल्मीकि सभागार के उद्घाटन के बाद शनिवार को पहली बार दोनो के देशों के सीमावर्ती जिलों के डीएम, एसपी, एसडीएम पदाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारियों की बैठक हुई. नेपाल के परसा जिले के सीडीओ (जिलाधिकारी) दिनेश भुसाल को वाल्मीकि सभागार परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके पूर्व बिहार और नेपाल के अधिकारियों की बैठक प्रत्येक तीन महीने पर पूर्वी चंपारण के रक्सौल में आयोजित होती थी. इस बार बैठक वाल्मीकि सभागार में आयोजित की गयी. गॉड ऑफ़ ऑनर के बाद सभागार में दोनों देशों के उच्च अधिकारियों के बीच कई बिंदुओं पर चर्चा का दौर चला. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि बैठक में दोनों देशों की सीमा क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने, नशीले पदार्थों की तस्करी, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सूचना का आदान-प्रदान, घुसपैठ सहित अन्य कई बिंदुओं पर आपसी तालमेल पर सहमति बनी है. सीमा क्षेत्र में भूमि विवाद पर आपसी तालमेल से सामंजस्य स्थापित करने पर चर्चा की गई है. इस बैठक के दूरगामी और सार्थक परिणाम की उम्मीद लगायी जा रही है.

बैठक में परसा के एसपी कुमोद ढुंगेल, डिवीजन वन कार्यालय वीरगंज के डीएफओ मंजूर अहमद, नेपाल प्रहरी के डीएसपी प्रकाश सापकोटा, बारां जिले के सीडीओ शशिधर धीमी रे, एपीएफ के एसपी संतोष सिंह, असिस्टेंट सीडीओ छवि रमन भट्टराई, अनुसंधान एसपी दीपक खड़का, नवलपरासी पश्चिम के सीडीओ स्कीम श्रेष्ठ, 44 बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट बलवंत सिंह, बलवंत सिंह नेगी, 71 बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार, 65 के कमांडेंट खोजा राम लामरोड़, एमटी मेरन डिप्टी कमांडेंट, मोतिहारी एसपी स्वर्ण कुमार, एडीएम बेतिया राजीव कुमार, बगहा एसडीएम गौरव कुमार, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम बेतिया सदर विनोद कुमार के अलावा अन्य तमाम अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version